काफी बदल गया है फिल्म उद्योग: कादर खान

Kader_Khan_
मुम्बई। कभी अपनी फिल्मी डॉयलाग से लोगों को हंसी से लोटपोट कर देने वाले कादर खान का कहना है कि आज का बॉलीवुड सलमान, शाहरुख खान में सिमट गया है। कादर खान ने कहा इनके अलावा भी अच्छी फिल्में बनती हैं उन्हें भी महत्व देना चाहिये। अर्से से रुपहले पर्दे से ओझल विख्यात अभिनेता कादर खान का कहना है कि आजकल लोगों को बस इस बात से मतलब है कि फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार हैं या नहीं। उनके इस नजरिये की वजह से अच्छी फिल्मों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। कादर खान ने कहा कि आजकल लोगों को फिल्मों में निपुणता और खूबसूरती की तलाश नहीं होती उन्हें सिर्फ इससे सरोकार होता है कि फिल्म में शाहरुख खान या सलमान खान सरीखे अभिनेता हैं या नहीं। इस वजह से बहुत सी अच्छी फिल्मों को नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मैं अपील करूंगा कि अगर फिल्म की विषयवस्तु अच्छी है, तो इसे सलमान या शाहरुख खान की फिल्म की तरह लें। यह पूछे जाने पर कि फिल्मोद्योग में क्या बदलाव आए हैं? जवाब में कादर ने कहा कि फिल्म जगत में फिल्म लेखन और मानक दोनों ही लिहाज से एक जबर्दस्त बदलाव आया है। ऐसा नहीं है कि सिनेजगत का स्तर गिर गया है लेकिन हां, अब यहां बहुत बदलाव आ गया है।