अमेरिकी एयरपोर्ट पर इनकी नहीं होगी सुरक्षा जांच

airport america
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का नाम एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से हटाने और रखने के विवाद बीच ही अमेरिकी हवाई अड्डों पर जल्द ही कई भारतीय हस्तियों को सुरक्षा जांच से आजादी मिल सकती है। भारत सरकार 2000 बड़ी हस्तियों की सूची तैयार कर रही है जिन्हें अमरीका जाने पर एयरपोर्ट पर बिना परेशानी के इमिग्रेशन मिल जाएगा। सूत्रों के अनुसार जिन लोगों को ऐसी राहत मिलेगी उनमें पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कारोबारी मुकेश अंबानी व गौतम अडाणी और फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन व शाहरूख खान के नाम शामिल है। भारत को ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम में शामिल करने का फैसला पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमरीका यात्रा के दौरान लिया गया था।
अभी सात देश है इस लिस्ट में शामिल नई दिल्ली में पिछले महीने दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक के दौरान इस बारे में चर्चा की गई। यह बैठक भारत को यूएस ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम में शामिल करने को लेकर आयोजित हुई थी और इस प्रोग्राम में भारत के शामिल होने पर अमरीका जाने वाले लोगों को इमीग्रेशन की लंबी कतारों और घंटों तक होने वाली सुरक्षा जांच से राहत मिलेगी। अभी तक सात देश अमरीका के इस प्रोग्राम में शामिल हैं। ये देश हैं, पनामा, नीदरलैंड्स, पेरू, मैक्सिको, कनाडा, जर्मनी और दक्षिण कोरिया। इस प्रोग्राम के तहत कम खतरे वाले यात्रियों को अमरीका जाने पर जल्द ही क्लीयरेंस मिल जाती है। शुरूआत में शामिल होंगे 2000 नामयूएस ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम में शामिल होने के लिए व्यक्ति पर किसी तरह का आपराधिक मुकदमा नहीं होना चाहिए और किसी भी तरीके के आर्थिक दोष नहीं होना चाहिए। इस प्रोजेक्ट से जुड़े भारतीय अधिकारियों के अनुसार अमरीकी प्रशासन चाहता है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा नाम हो ताकि सुरक्षा एजेंसियों का काम आसान हो जाए। हम लगातार अमरीका यात्रा करने वाले व्यक्तियों की सूची बना रहे हैं जो इसका हिस्सा बन सकते हैं। शुरूआत में हम 2000 नाम शामिल करेंगे और एक बार आपराधिक पृष्ठभूमि जांच की प्रक्रिया के जमने पर नामों में बढ़ोत्तरी की जाएगी। आम आदमी को भी मिलेगी सुविधाअधिकारियों का कहना है कि यह प्रोजेक्ट केवल बड़ी हस्तियों और हाई प्रोफाइल लोगों पर ही लागू नहीं होगा। एक बार इसकी शुरूआत होने पर कोई भी इसके लिए आवेदन कर सकेगा। इस सूची में नाम आने के बाद अमरीका जाने पर वहां पर ग्लोबल एंट्री कियोस्क पर यात्री अपना पासपोर्ट या यूएस रेजीडेंट कार्ड मशीन के सामने रखेगा, फिंगरप्रिंट देने होंगे और कस्टम क्लीयरेंस लेना होगा।इसके बाद कियोस्क यात्री को एक रसीद देगा जिससे वह अपना सामान ले सके और बाहर जा सके। जांच में उतार दिए जाते हैं कपड़े गौरतलब है कि कई दिग्गजों को अमरीकी हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच के दौरान शर्मिदगी झेलनी पड़ी थी। इनमें पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, अभिनेता शाहरूख खान, आमिर खान, जॉन अब्राहम, राजनेता प्रफुल्ल पटेल भी शामिल है। अमरीकी हवाई अड्डों पर जांच प्रक्रिया में कड़ाई होती है जिसके चलते संदेह होने पर कपड़े उतरवा दिए जाते हैं।