सपा सरकार ने जो कहा वो पूरा किया: चौधरी

leader-rajendra-chaudhry
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि समाजवाद, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के लिए प्रतिबद्ध समाजवादी पार्टी की सरकार के ऊर्जावान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में, शासन सत्ता में साढ़े तीन साल पूरे हो रहे हैं। प्रदेश के लिए ये साढ़े तीन साल परिवर्तन के साथ नई उम्मीदों के भी रहे हैं। 21 करोड़ की आबादी वाले इस प्रदेश में पहली बार विकास की नई धारा बही है और जनजीवन को नई हवा में सांस लेने का अवसर मिला है। वादों को निभाने और जो कहा उसे पूरा करने का काम भी इस सरकार ने पूरी शिद्दत से किया है। उन्होंने कहा कि जब युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्ता सम्हाली थी तो उन्हें विरासत में खाली खजाना, पंगु प्रशासनतंत्र और ऐसी व्यवस्था मिली थी जिसका पहला और अंतिम उद्देश्य लूट करना और मोटे कमीशन के नए-नए स्रोतों की खोज करना था। तत्कालीन बसपा सरकार में व्यक्ति की गरिमा और स्वतंत्रता के कोई मायने नहीं थे। तब मुख्यमंत्री के इर्द गिर्द पहरा था और दलित की बेटी के सामने किसी दलित के पडऩे की भी मनाही थी। जनता ने सत्ता परिवर्तन किया। समाजवादी सरकार बनी और प्रशासन और समाज जिन जंजीरो में बंधा कराह रहा था उन्हें एक-एक कर तोड़ दिया गया। लोगों को खुली हवा का नया एहसास हुआ।