सादगी पसंद सांसद की शानदार सवारी

arjun meghwal
नई दिल्ली। देश की धड़कन नई दिल्ली में राजपथ से लेकर संसद भवन के बीच अगर आप कुछ देर खड़े हो जाईये तो आपको को देश ही नहीं दुनिया की एक से बढ़कर बेहतरीन लग्जरी गाडिय़ां देखने को मिल जायेंगी। यह गाडिय़ां उन सांसदों की होती हैं जो लाखों लोगों के वोट से जीतकर संसद की शोभा बढ़ाते हैं। ऐसे ही एक संसद हैं राजस्थान के बीकानेर से अर्जुन मेघवाल। ना तो इनकी गाड़ी राजपथ पर फर्राटा भरते हुए दिखायी देती है और ना ही ये खुद नजर आते हैं। ये नजर आते हैं अपनी दो पहिया सवारी यानि कि साइकिल के साथ। इनकी साइकिल भी उन्हीें सांसदों की लग्जरी गाडिय़ों के बीच ही पार्क होती है। देश में ऐसे भी राजनेता हैं जो कि गाडिय़ों के मोह में नहीं बंधे हैं। जहां एक तरफ गांव का प्रधान भी जीतने के बाद उधेड़बुन में लग जाता है कि उसके भी घर के दरवाजे पर चार पहिया खड़ी हो उनके लिए ये सांसद एक मिसाल हैं सादगी की।
मालूम हो कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए साईकिल का इस्तेमाल करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत पर एक बीजेपी सांसद अमल करने लगे हैं। वो संसद साईकिल से आ रहे हैं। राजस्थान के बीकानेर से बीजेपी सांसद अर्जुनराम मेघवाल संसद भवन अपनी साईकिल से ही आते हैं। रंग-बिरंगी पगड़ी के कारण दूर से ही पहचाने जाने वाले मेघवाल की अब नई पहचान उनकी साईकिल भी बन गई है। मेघवाल का कहना है कि साईकिल से आने की प्रेरणा उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली जिन्होंने देशवासियों से हफ्ते में एक दिन साईकिल का इस्तेमाल करने की अपील की है। मेघवाल का घर संसद भवन से कुछ ही दूर है। इस कम दूरी के लिए अभी तक वो कार का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब साईकिल से आने लगे हैं। चूंकि संसद भवन एक अतिसुरक्षित क्षेत्र है लिहाजा इसके लिए उन्हें कुछ औपचारकिताएं भी पूरी करनी पड़ीं। उन्होंने इसके लिए सुरक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर उनकी अनुमति ली। उन्होंने ये भी पूछा कि उनकी साईकिल कहां खड़ी होगी। इस पर उन्हें बताया गया कि वो अगर चाहें तो सांसदों के लिए आरक्षित कार पार्किंग में ही इसे खड़ी कर सकते हैं। बहरहाल देश के ऐसे सादगी पंसद संसद की हर तरफ तारीफ हो रही है और उनको कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।