वोडाफोन ने लांच किया ऑल इन वन रोमिंग पैक

Vodafone-
बिजनेस डेस्क। दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने खासतौर पर दिल्ली और एनसीआर सर्किल में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ऑल इन वन रोमिंग पैक पेश किया है जिसमें एक एकल रीचार्ज में लोकल टॉम टाइम, एसटीडी, इनकमिंग व आउटगोइंग मिनट शामिल हैं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस पैक के साथ कंपनी के ग्राहक देश में कहीं भी यात्रा करते समय लोकल टॉकटाइम का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी के दिल्ली-एनसीआर के ग्राहक बढ़ी हुई वैधता पैक लेकर अपने करीबी लोगों के संपर्क में बने रह सकते हैं। इसके तहत 66 रुपए के टॉप अप पर 95 मिनट का रोमिंग शुल्क मुक्त टॉक टाइम मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिन रहेगी। इसी तरह 156 रुपए पर 230 मिनट फ्री रोमिंग कॉल सुविधा मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने इसकी वैधता बढ़ाने की योजना भी पेश की है। वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख (दिल्ली) अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा कि वोडाफोन के आंतरिक विश्लेषण से पता चला कि दिल्ली व एनसीआर के औसतन 30 प्रतिशत प्रीपेड ग्राहक त्यौहारी सीजन में यात्रा पर होते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर हमने यह पेशकश की है।