आईओसी करेगी 1.75 लाख करोड़ का निवेश

iocl1
मुंबई। देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) अगले सात साल में 1.75 लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगी। कंपनी इस इन्वेस्टमेंट से अपना आउटपुट 54 फीसदी बढ़ाकर करीब 10 करोड़ टन सालाना करेगी। इंडियन ऑयल के चेयरमैन बी. अशोक ने कंपनी की 56वीं सालाना आम बैठक के बाद बताया कि अगले सात साल में हमारा कैपिटल एक्सपेंडेचर प्लान 1.75 लाख करोड़ रुपए का है। इसमें से 50,000 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट मौजूदा प्लांट्स में ब्राउनफील्ड एक्सपेंशन के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस इन्वेस्टमेंट से कुल आउटपुट मौजूदा 6.5 करोड़ टन से बढ़कर करीब 10 करोड़ टन सालाना हो जाएगा।
कैपिटल एक्सपेंडेचर का ब्योरा देते हुए आईओसी चेयरमैन बी. अशोक ने बताया कि कंपनी 35000 करोड़ रुपए मार्केटिंग, 15000 करोड़ रुपए पाइपलाइन्स, 35000 करोड़ रुपए एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन, 30000 करोड़ रुपए पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट्स और 7000 करोड़ रुपए गैस पर करेगी।