कोर्ट का आदेश दर्ज हो मुकदमा: मुश्किल में मुलायम

mulam and thakur
लखनऊ। सीजेएम कोर्ट ने आइपीएस अमिताभ ठाकुर के मामले में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि सपा प्रमुख पर अमिताभ ठाकुर को धमकी देने का आरोप है। ठाकुर ने कुछ दिन पहले सपा सुप्रीमो का कथित धमकी वाला एक ऑडियो टेप जारी किया था। अमिताभ ठाकुर ने इस संबंध में लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी थी। मामले के प्रकाश में आने के बाद यूपी की अखिलेश सरकार ने आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड कर दिया। यूपी सरकार ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी किया जिसमें कहा गया कि सरकार ने ठाकुर को सर्विस कंडक्ट रूल्स तोडऩे के आरोप में सस्पेंड किया है। इस विज्ञप्ति में कहा गया कि यूपी के पुलिस महानिरीक्षक (नागरिक सुरक्षा) को पहली नजर में मनमानी, अनुशासनहीनता, शासन विरोधी दृष्टिकोण, हाईकोर्ट के निर्देशों की अनदेखी, अपने पद से जुड़े दायित्वों और कर्तव्यों के प्रति उदासीनता का दोषी पाते हुए तात्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया है।