सोनिया के दामाद वाड्रा नहीं रहे वीवीआईपी

robert-badra

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा अब अतिविशिष्ट व्यक्ति (वीआईपी) नहीं रहे। केंद्र सरकार ने उनके नाम को इस सूची से हटा दिया है। वीआईपी सूची में नाम होने के चलते वाड्रा की घरेलू हवाई अड्डों पर तलाशी नहीं होती थी। सूची से नाम हटने के बाद अब उनकी तलाशी ली जा सकेगी। केद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उनके नाम को सूची से हटाने का फैसला लिया। सूची से नाम नहीं हटाने पर वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि उन्हें खुशी होगी अगर सरकार उनका नाम वीआईपी सूची से हटाती है। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह खुद सूची से अपने नाम को काट देंगे। सरकार के इस फैसले के बाद उनकी देश के सभी हवाई अड्डों पर तलाशी ली जा सकेगी, भले ही वह एसपीजी सुरक्षा के साथ चल रहे हों। नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद से ही उनके नाम को वीआईपी सूची से हटाने की मांग उठने लगी थी।