ट्विटर ने भी कहा हैप्पी बर्थ डे पीएम मोदी

modi-birthday

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 65 साल के हो गए हैं। इस मौके पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पीएम मोदी को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई दी। पीएम मोदी का नाम दुनिया भर में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले नेताओं की सूची शामिल है। पीएम मोदी जनता से बातचीत करने के लिए सोशल मीडिया का काफी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया ने भी उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट दिया है। जैसे ही कोई भी पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट खोलेगा उसे शानदार एनिमेशन देखने को मिलेगा। इस एनिमेशन के जरिए ट्विटर ने मोदी के अकाउंट पर कई सारे रंग-बिरंगे गुब्बारें लगाए हैं। अकाउंट ओपन करते ही स्क्रीन पर गुब्बारे उड़ते देखे जा सकते हैं।