आखिरकार मुलायम ने तैयार कर लिया थर्ड फ्रंट

pawar and mula

योगेश श्रीवास्तव
लखनऊ। महागठबंधन से अलग होने के बाद बिहार के चुनाव में उसेे मात देने के लिए सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव की अगुवाई में तीसरे मोर्चे के गठन की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू हो गई है। मोर्चे के गठन को लेकर गुरूवार क ो सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में एक बैठक भी हुई। मोर्चे में शरद पवार के नेतृत्ववाली राष्टï्रवादी कांग्रेस,पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बिहार के नेता देवेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्ववाले समाजवादी जनता दल(डेमोके्रटिक) पीए संगमा के नेतृत्व वाले नेशनल पीपुल पार्टी के नेता शामिल रहे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि तीसरा मोर्चा बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा उन्होंने भाजपा से मिलीभगत के सवाल पर कहा कि राजनीति में इस तरह के आरोप लगते रहते हैं। मोर्चे के गठन को लेकर हुई इस बैठक में मुलायम सिंह यादव के अलावा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल में सपा के वरिष्ठ नेता किरणयमय नंदा और सपा की बिहार इकाई के प्रदेश रामचंद्र सिंह यादव भी मौजूद थे। महासचिव श्री यादव ने कहा कि पटना में शुक्रवार को तीसरे मोर्चे के नेताओं की बैठक होगी। इसी बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों के स बंध में चर्चा होगी। इस मौके पर राजद के पूर्व उपाध्यक्ष और बिहार के कद्दावर नेता रघुनाथ झा भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कि जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा से अलग होकर देवेंद्र प्रसाद यादव ने समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक नाम से पार्टी बनाई है। प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि फि लहाल किसी चेहरे को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा। चुनाव में अगर वे बेहतर पोजिशन में होते हैं, तो विधायक ही सीएम का चुनाव करेंगे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पटना में होने वाली मीटिग मे सीटों का बंटवारा हो जाएगा। समाजवादी जनता दल(डेमोक्रे टिक) के देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा बिहार में मजबूत तीसरा मोर्चा बनेगा। बिहार फ तह के लिए ये मोर्चा खड़ा किया गया है। सपा में शामिल हुए पूर्व आरजेडी नेता रघुनाथ झा ने कहा कि लालू को सीएम बनाया, उन्होंने मेरे साथ दगाबाजी की।