नई दिल्ली। रेलवे ने त्योहारों पर ट्रेन में आरक्षण को लेकर परेशान होने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अपनी वेबसाइट रेलयात्री डॉटकॉम पर एक विशेष एप लॉन्च किया है। इस एप के माध्यम से प्रतीक्षा सूची वाले पीएनआर के कंफर्म होने की संभावना के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। रेलवे ने ये दावा किया है कि इस एप के माध्यम से सही समय पर सटीक जानकारी दी जा सकेगी। एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। रेलयात्री के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष राठी के अनुसार अगली पीढी के इस एप के जरिये परिवार और दोस्तों के साथ अपनी यात्रा की प्रगति के लिए रियल टाइम ट्रिप्स भी शेयर करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि एप के माध्यम से समान प्रकार के टिकटों के लिये पुराने टिकटों के आँकडों का विश्लेषण किया जाता है। टिकटों के पिछले ट्रेंड्स के जरिये भविष्य में टिकट कन्फर्म होने की संभावना का पता लगाया जाता है। टिकटों के भविष्य के आँकलन के लिये डाटा विश्लेषण का इस्तेमाल किया जाता है।राठी ने दावा किया कि एप द्वारा प्रतीक्षा-सूची वाले टिकटों का सबसे सटीक अनुमान पेश किया जाता है तथा भविष्यवाणी 95 प्रतिशत से अधिक सही और सटीक होती है।