वेंकैया बोले: राहुल के परदादा भी पहनते थे सूटबूट

venkya
बेंगलुरू। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सूट बूट की टिप्पणी के लिए आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने इसे बचकाना और अपरिपक्व बताया और आरोप लगाया कि खबरों में बने रहने के लिए वह प्रधानमंत्री का नाम लेते हैं। नायडू ने गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल के परदादा जवाहरलाल नेहरू और पिता राजीव गांधी भी सूट बूट पोशाक पहनते थे। वहीं संसदीय मामलों के मंत्री ने पूछा कि अब वह सूट बूट की सरकार के बारे में बात कर रहे हैं। अपने परदादा को भूल गए जो सूट बूट पहनते थे, अपने पिता को भूल गए जो सूट बूट पहनते थे। क्या आप अपने दादा और पिता की आलोचना कर रहे हैं? आप उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं? बिहार में एक चुनावी रैली में सूट बूट की टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए नायडू ने कहा कि कृपया बोलने से पहले सोच लें, आप जो बोलते हैं उसमें परिपक्वता होनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी, वह भी निजी पोशाक पर। प्रधानमंत्री को पेश सूट की नीलामी की रकम का इस्तेमाल सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए होने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कौन उनकी स्क्रिप्ट लिख रहा है? कौन उनके भाषण लिख रहा है लेकिन वो उन्हें भ्रमित कर रहे हैं।