बुंदेलखंड के विकास के लिए यूपी सरकार गंभीर: मुलायम

mulayam singh

लखनऊ। सांसद एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने ललितपुर में ललितपुर पावर जनरेषन कम्पनी लिमिटेड द्वारा स्थापित किए जा रहे सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लाण्ट की 660 मेगावाट की प्रथम ईकाई का माउस क्लिक करके शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब भी समाजवादी सरकार सत्ता में रही है उसने बुंदेलखण्ड के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए गम्भीर प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ इस क्षेत्र के बहुमुखी विकास के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार बुंदेलखण्ड क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने तथा छोटे-छोटे उद्योगों की स्थापना के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह बिजली घर इस दिशा में उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी की सरकारों ने हमेशा बुंदेलखण्ड की उपेक्षा की और यहां की बिजली, पेयजल, रोजगार के साधन से सम्बन्धित प्रयासों पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने यहां बिजली का कारखाना स्थापित कर राज्य को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में राज्य सरकार ने सभी क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन की इस ईकाई की स्थापना प्रदेश को विकसित बनाने के लिए समाजवादियों की प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए बिजली अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि जीवन की सारी गतिविधियां बिजली से ही संचालित होती हैं। खेती-किसानी, उद्योग धंधे, व्यापार, कारोबार इत्यादि सभी कुछ बिजली की उपलब्धता पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकारों का हमेशा से मानना रहा है कि बिजली के क्षेत्र में नए प्रयास किए जाएं तथा नए कारखाने लगाए जाएं, जिससे प्रदेश ऊर्जावान व आत्मनिर्भर प्रदेश के रूप में अपनी पहचान बना सके। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह ईकाई न केवल प्रदेश के विकास के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराएगी, बल्कि इस बिजली घर के जरिए बुंदेलखण्ड क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। साथ ही, यहां पर उद्योग स्थापित होंगे, जिससे इस क्षेत्र के नौजवानों को रोजगार के अवसर घर के नजदीक उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में अभी 660 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है, जो निकट भविष्य में बढ़कर लगभग 2,000 मेगावाट तक हो जाएगा। इसके उपरान्त पूर्व रक्षा मंत्री ने बुरौगांव मिर्चवारा में एक जनसभा को सम्बोधित किया एवं परियोजनाओं का षिलान्यास भी किया। जनसभा में उन्होंने किसानों के कर्ज माफी तथा गरीबों की जमीन नीलाम नहीं किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया। उन्होंने कहा कि जो जमीनें बेकार पड़ी हैं उन्हें उपजाऊ बनाने का काम किया जा रहा है। अवैध खनन के सम्बंध में उन्होंने कहा कि अगर किसी जनपद में ऐसी गतिविधि होती है तो सम्बंधित अधिकारी को दोषी मानते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।