पत्रकारों पर हो रही घटनाओं पर कांग्रेस चिंतित

लखनऊ। बाराबंकी के थाना कोठी के अन्तर्गत हुई लोमहर्षक घटना जिसमें पुलिसकर्मियों ने पुलिस थाने के सामने एक महिला को जिन्दा जला दिया, जिसकी आज लखनऊ में दु:खद मृत्यु हो गयी, पर उप्र कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 निर्मल खत्री, पूर्व सांसद ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है तथा कांग्रेस का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कंाग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन रामकृष्ण द्विवेदी के नेतृत्व में घटनास्थल पर तत्काल रवाना किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य सदस्यों में प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, जनसमस्या निस्तारण प्रकोष्ठ की चेयरमैन श्रीमती नूतन बाजपेयी, संगठन मंत्री सुरेश चन्द्र वर्मा एवं परमात्मा चक्रवर्ती शामिल हैं।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ पर जानलेवा हमले हो रहे हैं वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निराशाजनक है। अब तो पत्रकारों के परिवार भी सुरक्षित नहीं रह गये हैं। ज्ञात हो कि मृतक महिला बाराबंकी के एक स्थानीय पत्रकार की मां तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री थीं। अभी हाल ही में चाहे शाहजहांपुर में पत्रकार को जलाकर मारने की घटना हो या बाराबंकी में पत्रकार की मां के साथ बलात्कार में असफल रहने पर जलाकर मारने की घटना हो, प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े करते हैं।