दस दिन बाद सुरंग से बाहर निकाले गये 2 मजदूर

bilaspur majdur

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक सुरंग के भीतर बीते 9 दिनों से फंसे तीन में से दो मजदूरों को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है। एनडीआरएफ की टीम कई घंटों की मशक्कत के बाद सुरंग में दाखिल होने में कामयाब हो पाई लेकिन उसे अब भी तीसरे मजदूर की तालाश है। हृदयराम नाम के इस मजदूर के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। हादसे के बाद से ही उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। मजदूरों को पाइप के जरिए ऑक्सीजन, ग्लूकोज, ओआरएस, जूस दिया जा रहा था। साथ ही सेहत पर भी नजर रखी जा रही थी। सुरंग में फंसे सतीश और मनीराम से सीसीटीवी के जरिये संपर्क किया गया था। दोनों की हालत ठीक थी। बता दें कि कीरतपुर से मनाली के बीच 4 लेन नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट के लिए पनोह गांव के पास बन रही इस सुरंग में तीन मजदूर 12 सितंबर से फंसे हैं।