टीवीएस ने बाजार में उतारी नई बाईक, कई खूबियो से लैस

TVS-Sport-36880
नई दिल्ली। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अपने फेमस बाइक टीवीएस स्पोट्र्स का अपडेटेड वैरिएंट को बाजार में आज लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार यह बाइक करीब 95 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ अन्य कई फीचर्स से भी लेस है।
कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार बेहतरीन माइलेज के साथ इसमें गियर इलेक्ट्रिक स्टार्ट, अल्युमीनियम ग्रैब ग्रिल, क्रोम मफलर गार्ड और स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई बेहतरीन बदलाव किए गए हैं। इस बाइक में ड्यूरा लाइफ इंजन लगा है, जो फ्रिक्शन को कम करता है जिससे इसके इंजन पर कम जोर पड़ता है। टीवीएस स्पोट्र्स रेड, ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और मरकरी ग्रे, पांच रंगों में बाजार में उतारा गया है। साथ ही बाइक पर आकर्षक ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया गया है। टीवीएस स्पोट्र्स की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 36,880 रुपए रखी गई है। इसी वजह से बाइक की माइलेज भी बेहतर हो जाती है। वहीं कंपनी के प्रेसिंडेट और सीईओ केएन राधाकृष्णन के मुताबिक यह बाइक आज की मांगो के अनुरूप बनाने की कोशिश की है, यह स्टाइलिश होने के साथ हाई क्वालिटी प्रोडक्ट और अधिक फीचर्स के साथ इसे बाजार में उतारा गया है।