पीएम के संसदीय क्षेत्र में साधु-संत पुलिसिया दमन के शिकार

lathicharge varasasi
सौरभ पांडे,
वाराणसी। पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में साधु-संतों को पुलिसिया दमन का शिकार होना पड़ा है। वाराणसी में गंगा में गणेश प्रतिमा विसर्जन पर अड़े साधुओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। गंगा में मूर्ति विसर्जन करने पर इलाहबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। कोर्ट ने गंगा में प्रदूषण को रोकन के उद्देश्य से गंगा में प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगाई है और इसी को लेकर विवाद चल रहा है।
गंगा में मूर्ति विसर्जन करने को लेकर अड़े साधुओं और शहर प्रशासन के बीच पिछले दो दिन से हालात तनावपूर्ण हैं। गंगा में प्रतिमा विसर्जन पर अड़े लोगों ने पुलिस पर पथराव किया इसके बाद, हालात बेकाबू होता देख देर रात पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसमें दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज वाराणसी के श्री शिव प्रसाद गुप्त राजकीय चिकित्सालय में चल रहा है। साधुओं का आरोप है कि शंकराचार्य के प्रतिनिधि बनकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर भी पुलिस ने लाठियां बरसाईं। घटना की जानकारी देते हुए साधुओं ने बताया कि प्रशासन ने अचानक धारा 144 लागू होने की घोषणा की। इसके तुरंत बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि सादी वर्दी में पुलिस वालों ने जबरन गणेश प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया।