यूपी सरकार ने रद्द की चपरासी भर्ती प्रक्रिया

up govt
लखनऊ। सचिवालय में नौकरी का सपना संजोये लोगों को सरकार ने झटका दे दिया है। चपरासी पद के लिए आये लाखों आवेदनों को देखते हुए सरकार ने इस प्रक्रिया को कैंसिल कर दिया है। यूपी सचिवालय में चपरासी के 368 पदों के लिए 23 लाख आवेदन मिलने के बाद अब इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया हैं। कमेटी का कहना है कि 23 लाख आवेदनकर्ताओं का इंटरव्यू लेने में चार साल लग जाएंगे। कमेटी ने कहा है कि पद के लिए मानक तय किए जाएं।
जानकारी के अनुसार यूपी सरकार ने सेक्रेटेरिएट में चपरासी की वैकेंसी के लिए प्रोसेस को कैंसल कर दिया है। अब नए नियम बनाकर दोबारा से एप्लीकेशन मंगवाए जाएंगे। रिक्रूटमेंट से जुड़ी कमेटी जल्द अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेगी, जिसके बाद एग्जाम के नए फॉर्मेट के बारे में फैसला लिया जाएगा। चपरासी की 368 पोस्ट के लिए करीब 23 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था। इसमें ग्रैजुएट से लेकर बी.टेक और 255 पीएच.डी होल्डर भी शामिल हैं। अप्लाई करने वालों का कहना था कि यूपी में नौकरी नहीं मिल रही है। ऐसे में चपरासी की नौकरी ही मिल जाए, तो क्या बुरा है।