यूनीनोर को अब कहिए टेलीनोर: कंपनी ने बदल दिया नाम

telenor-
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी यूनीनोर ने अपना ब्रांड नाम बदलकर बुधवार को टेलीनोर कर लिया है जो कि उसकी पैतृक कंपनी का नाम भी हैं इसके साथ ही कंपनी ने अपने ग्राहकों को कॉल ड्रॉप की भरपाई करने की घोषणा की है।
कंपनी का कहना है कि वह भारत में खुद को सबसे वहनीय सेवा प्रदाता के रूप में स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। टेलीनोर समूह प्रमुख एशिया क्षेत्र मोर्टन कार्लसन सोरबी ने कहा कि ब्रांड में यह बदलाव भारत और उसके ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है क्योंकि हम उनकी बदलती जरूरतों को किफायती, सरल व उचित तरीकों के जरिए पूरा करने की पेशकश करते हैं। भारत में हमारे 3500 कर्मचारियों के लिए बुधवार को नाम में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया। कंपनी ने अपनी टैगलाइन को भी सबसे सस्ता से बदलकर अब लाईफ फुल पैसा वसूल कर दिया है। कंपनी का कहना है कि उसने कॉल ड्रॉप के लिए मुआवजे जैसी पहलों के जरिए ग्राहक केंद्रीत रख अपनाया है।टेलीनोर इंडिया के सीईओ विवेक सूद ने कहा कि नए ब्रांड को स्थापित करने आदि पर हम 80-100 करोड़ रुपए खर्च करेंगे। इसके साथ ही हम कॉल ड्रॉप की जिम्मेदारी लेते हैं क्योंकि हम अपने ग्राहकों को गुणवत्तापरक सेवा देने को प्रतिबद्ध हैं। हम कॉल ड्रॉप भरपाई पेशकश को लोकल, एसटीडी व आईएसडी सहित सभी कालों के लिए लागू कर रहे हैं। पहले ये पेशकश केवल लोकल कॉल के लिए थी।