नेशनल डेस्क। बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का कहना है कि यदि कोई महिला उनकी उत्तराधिकारी बनती है तो उसे आकर्षक होना चाहिए। यदि वह आकर्षक नहीं हुई तो फिर किसी काम की नहीं। बीबीसी को दिये एक साक्षात्कार में तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने वह बात याद की जो उन्होंने एक फ्रांसीसी पत्रकार से कही थी। उन्होंने कहा था कि एक दिन कोई महिला दलाई लामा बनेंगी।
दलाई लामा ने उस पत्रकार से कहा था कि मुझे लगता है कि महिलाओं को अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उस वक्त दलाई लामा ने यह भी कहा था कि अगर कोई महिला सामने आती है तो उसका चेहरा आकर्षक होना चाहिए। जब महिला पत्रकार ने आकर्षक शब्द पर आश्चर्य जताया तो दलाई लामा ने कहा हां अगर आकर्षक नहीं होंगी तो इसका कोई मतलब नहीं रह जायेगा। इस बार बौद्ध धर्म गुरु ने फिर उसी बात को दोहराते हुए अपनी बात को कायम रखा।