पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के बीच पूर्व नौकरशाह और भाजपा सांसद आरके सिंह ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। शनिवार को भाजपा सांसद ने कहा कि बिहार में पार्टी अपराधियों को टिकट दे रही है। पार्टी में टिकट की बोली लग रही है। उन्होंने पार्टी हाईकमान से पूछा कि जब ऐसे लोगों को टिकट देंगे तो लालू की पार्टी और आप (भाजपा) में फिर क्या फर्क है? आरके सिंह ने बड़ी स्पष्टता से अपनी बात रखते हुए कहा कि बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील मोदी फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं। अपराधियों को टिकट बांटे जा रहे हैं। बिहार की भाजपा इकाई टिकट की एवज में धड़ल्ले से पैसे वसूल रही है। भाजपा सासंद ने कहा कि अच्छे विधायकों को टिकट नहीं दिया जा रहा, लेकिन अपराधियों को टिकट आसानी से मिल जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं में इसे लेकर नाराजगी है।
सूत्रों के मुताबिक पूर्व गृह सचिव और भाजपा सांसद बने आरके सिंह को पार्टी हाईकमान स्तर से मनाने की कोशिश शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि आरके सिंह की नाराजगी को दूर करने के लिए भाजपा सांसद अमित शाह ने शनिवार को उन्हें फोन भी किया। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें फोन कर मनाने की कोशिश की है।