पसीने से लथपथ राजनाथ बोले मै बीमार हूं

rajanth lkoलखनऊ। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि केन्द्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आप सबके परिश्रम का परिणाम है। प्रदेश में 73 सीटें पार्टी को प्राप्त हुयी यह सब आपकी मेहनत का नतीजा है लोकसभा चुनाव के दौरान विरोधी धरासायी हो गये। पूरे देश में नरेन्द्र मोदी की लहर के चलते विरोधी पार्टियों को पराजय का सामना करना पड़ा। केन्द्र की जनकल्याणी योजनाएं लागू कर आम जनता को राहत देने काम भाजपा सरकार कर रही हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक के जरिये सस्ते दर पर उपलब्ध लोन से अपना व्यापार गरीब व्यक्ति चला सकतें हैं। बिहार विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव का परिणाम वहां दोहरायेंगे और पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार बिहार में बनेगेगी। बिहार जीतकर 2017 में उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में भी भाजपा की विजय पटाखा फहरेगी। कार्यकर्ता के बल पर पार्टी हर चुनाव में जीत दर जीत हासिल करती है। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने 2 जिन्दा आतंकवादी पकड़े हैं और 130 आतंकियों को मार गिराया है। देश की सुरक्षा व्यवस्था पर किसी भी प्रकार का समझौता हम करने वाले नही हैं। आतंकवाद के मुद्दे पर भी हमारी सरकार का रूख स्पष्ट है। हमारी सरकार ठीक दिशा में काम कर रही है। अटल जी ने सड़कों का जाल बिछाकर देश का चतुमुर्खी विकास किया था और मोदी सरकार भी उसी दिशा में कार्य कर रही है। स्वच्छ भारत के तहत प्रधानमंत्री से लेकर आम कार्यकर्ता तक झाड़ू लेकर सफाई अभियान में जुटे थे। मैंने भी अपने संसदीय क्षेत्र में चारबाग स्टेशन एवं अन्य स्थानों पर सफाई अभियान चलाया था। मैं बीमार हूं फीवर आया हुआ है। कार्यक्रम स्थगित हो रहे थे परन्तु आप सबने मेरे चुनाव में अपने जिस्म का पसीना बहाया था इसलिये मैंने निर्णय लिया है जो भी कार्यक्रम प्रस्तावित है मैं कार्यक्रम में अवश्य जांऊगा। वरिष्ठ नेता लालजी टण्डन सांसद नही हैं तो क्या हुआ हम सबके अभिभावक हैं लखनऊ के विकास कार्य में उनका योगदान सराहनीय है। पूर्व सांसद लालजी टण्डन ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में हम सबके बीच में उपस्थित है अटल जी सांसद थे लखनऊ को चमकाने का काम किया था।