फॉक्सवैगन के नए सीईओ बने मुलर

volkswagonबिजनेस डेस्क। कार कंपनी फॉक्सवैगन के नए बॉस मैथियास मुलर ने उत्सर्जन घोटाले में कंपनी पर लगी कालिख को साफ करने का वादा किया है। उन्होंने कहा है कि गलतियों से सबक सीखते हुए कंपनी और मजबूती के साथ सामने आएगी। उन्हें विश्वास है कि कंपनी मौजूदा संकट से उबर जाएगी। शुक्रवार को मुलर ने फॉक्सवैगन की कमान संभाली है। इस बीच अमेरिका और स्विट्जरलैंड ने ग्रुप की नई डीजल कारों की बिक्री पर रोक लगा दी है।
जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी पोर्शे यूनिट के प्रमुख मैथियास मुलर को अपना नया सीईओ बनाया है। उत्सर्जन घोटाले में बुधवार को फॉक्सवैगन के सीईओ मार्टिन विंटरकॉर्न के इस्तीफा देने केब्रिटेन ने गुरुवार को कहा कि जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन की तरह का प्रदूषण जांच धोखाधड़ी जैसा मामला फिर सामने न आए, इसके लिए वाहन उद्योग की नए सिरे से परीक्षण जांच की जाएगी। फॉक्सवैगन ने गत मंगलवार को कहा था कि दुनिया भर में उसकी 1.1 करोड़ डीजल कारों में ऐसे उपकरण लगे हैं जिससे प्रदूषण परीक्षण को धता बताया जा सकता है। दुनिया भर की इकोनॉमी को एक कंपनी और एक देश ने चिंता में डाल दिया है। यह कंपनी और यह देश फिलहाल खुद मुश्किलों से घिरे हुए हैं।

एजेंसियां