ताज होटल और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी

taj hotelमुम्बई। गुमनाम फोन के जरिये मिली धमकी के बाद मुम्बई में हाई अलर्ट जारी किया गया है। डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हमले की धमकी मिली है। साथ ही मुंबई के मशहूर ताज होटल पर आतंकवादी हमले की धमकी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसके मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया गया है। एक गुमनाम फोन कॉल के जरिए यह धमकी दी गई है जिसकी जांच की जा रही है। धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और इन जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ड्यूटी पर मौजूद एयरपोर्ट के प्रबंधक को सोमवार देर रात एक फोन आया था, जिसमें कहा गया कि एयरपोर्ट और हवाईअड्डे के बाहर स्थित ताज होटल पर हमला हो सकता है। यह धमकी ऐसे समय दी गई है, जब मुंबई में 7/11 को हुए सिलसिलेवार रेल बम विस्फोट मामले में दोषी करार दिए गए 12 लोगों को बुधवार को सजा सुनाई जानी है। । गौरतलब है कि इसके पहले भी एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के टायलेट में धमकी भरा मैसेज मिला था।
एजेंसियां।