आ गया समुद्री बार्डर का रक्षक आईएनएस कोच्चि

Indian_Navy_Ship_INS_Kochiनई दिल्ली। देश के समुद्री इलाकों को सेफ बनाने की दिशा में नेवी ने बड़ा कदम उठाया है। 30 सितंबर को कोलकाता श्रेणी की लड़ाकू जहाज आईएनएस कोच्चि नेवी में शामिल होने जा रहा है।
महाराष्ट्र और गुजरात नौसेना क्षेत्र के कमांडिंग फ्लैग ऑफिसर रियर एडमिरल मुरलीधर पवार ने के अनुसार अब यदि 26/11 जैसा अटैक दोहराने की कोशिश हुई तो समुद्र किनारे पहुंचने से पहले ही आतंकियों को मार गिराया जा एगा। बताया जा रहा है कि आईएनएस कोच्चि में लेटेस्ट राडार सिस्टम लगाया गया है जो दुश्मन की मिसाइल को चकमा देने में सक्षम है। इनमें लेटेस्ट कम्युनिकेशन सिस्टम, हैवी और लाइट मशीन गन लगी है। इसके बाद समुद्री सुरक्षा पूरी चाकचौबंद हो जाएगी। वहीं, पश्चिमी नौसैन्य कमान के क्षेत्र में आने वाले नौ राज्यों के मछुआरों में लगभग 65 हजार लोगों को बायोमैट्रिक आईकार्ड दिया गया है।