हार्दिक पटेल पर लटकी देशद्रोह की तलवार

hardikअहमदाबाद। पटेल आंदोलन के प्रणेता हार्दिक पटेल पर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखायी है। गुजरात हाईकोर्ट ने रैली के दौरान हार्दिक पटेल के भाषण की जांच करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने पुलिस को आदेश देते हुए कहा कि वह क्रांति रैली के दौरान हार्दिक पटेल के भाषण की जांच करे और अगर पहली नजर में हार्दिक देशद्रोह मामले में दोषी नजर आते हों, तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए। मालूम हो कि हार्दिक पटेल ने 25 अगस्त को अहमदाबाद में क्रांति रैली का आयोजन किया था जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी। इस रैली के बाद राज्य हिंसा की चपेट में आ गया था।