मोदी के जयापुर से बीजेपी ने दिया हत्यारोपी को टिकट

panchayt chunav mike

वाराणसी । पीएम नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुर से बीजेपी ने हत्या के एक आरोपी को पंचायत चुनाव में बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है। प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह पर हत्या के अलावा कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। अभी हाल ही में वो जमानत पर जेल से बाहर आया है। यही नहीं काशी विद्यापीठ ब्लाक के सेक्टर 6 से बीजेपी के घोषित प्रत्याशी विपिन पाल और बड़ागांव ब्लाक के सेक्टर नंबर 1 से संजय राजभर पर भी चौबेपुर थाने में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बीजेपी के इस कदम पर विपक्षी पार्टियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बीजेपी पर पैसा लेकर गुंडों और बदमाशों को टिकट देकर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है।
पुलिस के रिकार्ड पर नजर डालें तो अरुण किसी खूंखार अपराधी से कम नहीं है। बताया जाता है कि आरोपी ने एक दलित को सरेआम फांसी पर लटका दिया था। यही नहीं राजातालाब में 2014 में एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर दो लोगों पर गोलियां दागी थी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। आपको बता दें अरुण चार महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है। दो महीने पहले बीजेपी ने उसे पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।