राम लखन का रीमेक केवल मुनाफे पर होगा केन्द्रित : अनिल कपूर

anil kapoor
मुम्बई। ऐक्टर अनिल कपूर का मानना है कि अगर फिल्म राम लखन का रीमेक बनाया जाता है तो वह कला की जगह व्यावसायिक पहलू को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। सुभाष घई द्वारा निर्दशित 1989 में रिलीज हुई राम लखन में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, डिम्पल कपाडिय़ा और राखी जैसे तमाम बड़े सितारे थे।
एक इंटरव्यू में अनिल कपूर ने कहा, मुझे लगता है राम लखन का रीमेक कला से अधिक व्यावसायिक पहलू को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा, लेकिन साथ ही मुझे यकीन है कि रोहित शेट्टी और करण जौहर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे ।
रोहित शेट्टी और करण जौहर ने राम लखन का रीमेक बनाने की हाल ही में घोषणा की थी। अनिल कपूर ने फिल्म के रीमेक में कलाकारों के चुनाव को लेकर अपनी कोई राय नहीं रखी। वहीं अपने भतीजे अर्जुन कपूर के फिल्म में लेने की बात पर अनिल ने कहा कि यह फिल्म निर्माताओं पर निर्भर करता है कि वह फिल्म के लिए किसको सही समझते हैं। दिल धड़कने दो में निभाए अपने पिता के किरदार के लिए लोगों से मिली सराहना पर अनिल ने अपने प्रशंसकों को शुक्रिया अदा भी किया।