दाऊद इब्राहिम ने किया दावा मुंबई धमाकों में मेरा कोई हाथ नहीं

daud

नई दिल्ली। अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने दावा किया है कि उसका 1993 के मुंबई बम धमाकों में कोई हाथ नहीं है। इतना ही नहीं अलकायदा से अपने संबंध के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि वह केवल एक बिजनेसमैन है और कौन आतंकी है या नहीं इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। एक गुजराती चैनल को फोन पर दिए कथित इंटरव्यू में दाऊद इब्राहिम ने कहा कि उसने 24 साल बाद किसी पत्रकार को इंटरव्यू दिया है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह आवाज दाऊद की ही है। उसने इंटरव्यू में कहा कि कुछ साल पहले वह भारत आकर कानून का सामना करने के लिए तैयार था, लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाया। दाऊद ने इंटरव्यू में यह भी दावा किया कि उसने कारोबार के सिलसिले में पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी को एक हजार करोड़ रुपये दिए थे। इस बातचीत में दाऊद ने भारत में 24 हजार करोड़ रुपये निवेश का भी दावा किया है। जान के डर के सवाल पर दाऊद ने कहा कि इंडिया का हर डॉन मुझसे मार खाया है। मुझे किसी से डर नहीं लगता। बेखौफ इंसान हूं। आराम से धंधा करता हूं। वापस आने की अभी कोई बातचीत नहीं है। इस बारे में सोचा नहीं है। वहीं कश्मीर के मसले पर उसने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।