पीएम मोदी शुरू की मुद्रा बैंक योजना

narendra-modi_10रांची। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुद्रा बैंक योजना का झारखंड के दुमका में शुभारंभ किया। दुमका में समारोह में पीएम स्वयं कुछ लोगों को सांकेतिक रूप से ऋण का चेक सौंपा। प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना के तहत खासकर कमजोर तबके के लोगों को रोजगार सृजन से जोडऩे के लिए ऋण मुहैया कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए बैंकों ने विशेष तैयारी की है। पीएम के सभा स्थल के पास राज्य के तकरीबन सभी बैंकों के शिविर लगाए गए हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना के तहत राज्य के एक लाख से अधिक लोगों को करीब 212 करोड़ रुपये ऋण मुहैया कराया जाएगा। राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ निजी बैंकों को भी इसकी समान जवाबदेही सौंपी गई थी। बैंक ऑफ इंडिया ने 15 हजार लोगों की सूची तैयार की है। इनके बीच 69 करोड़ रुपये ऋण वितरित किया जाएगा। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 12 हजार लोगों के बीच ऋण वितरण की सूची तैयार की है। इनमें शिशु लोन की संख्या सर्वाधिक है। राज्य में सिर्फ इन्हीं दो बैंकों ने दस हजार से अधिक लोगों को ऋण देने की तैयारी की है। इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया व ग्रामीण बैंकों ने एक हजार से लेकर पांच हजार तक लोगों को ऋण मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।