छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी ने की 400 करोड़ की ठगी

fraud-logoरायपुर। छत्तीसगढ़ में फर्जी चिटफंड कंपनियों द्वारा प्रदेश की भोलीभाली जनता को बाहरी चिटफंड कंपनियों द्वारा बुरी तरह लूटा जा रहा है। सनशाईन कंपनी द्वारा 300 लोगों से 400 करोड़ रूपए की वसूली कर कंपनी के डायरेक्टर फरार हो गये है। फर्जी चिटफंड कंपनियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बूढ़ापारा धरना स्थल में छग नागरिक अधिकार समिति के महासचिव शुभम साहू के नेतृत्व में प्रभावित हितग्राहियों द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। शुभम साहू ने चर्चा के दौरान बताया कि हम शासन से निम्र मांग करते है। छग के निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत शासन को प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुये समस्त फर्जी चिटफंड कंपनियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए, समस्त आरोपी कंपनियों की चल अचल संपत्ति को राजसात किया जाये, प्रकरणों की सुनवाई के लिए प्रत्येक जिले में विशेष अदालतों का गठन हो, हितग्राहियों की डूबी हुई रकम शीघ्र वापस करने हेतु कानूनी प्रक्रिया तेज हो, सनशाईन इन्फ्राबिल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रदेश के निवेशकों के 400 करोड़ रूपए की वापसी के लिए दिल्ली स्थित कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ कानूनी प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाए। ज्ञातव्य है कि कंपनी के डायरेक्टरों द्वारा 400 करोड़ रूपए की वसूली करने के उपरांत रायपुर स्थित कार्यालय बंद कर दिया गया है।