यूपी में 217 नामांकन कैंसिल: 14775 प्रत्याशी मैदान में

panchayat chunav 1लखनऊ। जिला पंचायतों सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव के पहले चरण में नाम वापसी के बाद 14775 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए हो रहे चुनाव में राज्य में 107678 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे।
पंचायत एवं स्थानीय निकाय के राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि पहले चरण में जिला पंचायत के चुनाव 74 जिलों के 2018 वार्डो में होंगे। इसके लिए 15129 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे जिसमें से नामांकन पत्रों की जांच में 217 नामांकन रद्द कर दिये गए। इनमें से 137 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिये जिसके बाद 14775 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
अपर आयुक्त जे पी सिंह नेे कहा कि क्षेत्र पंचायत के लिए 111445 नामांकन भरे गए थे जिसमें से मत पत्रों की जांच में 1043 नामांकन पत्र रद्द कर दिये गए। इनमें से बचे प्रत्याशियों में से 2724 ने अपने पर्चे वापस ले लिए। इसके बाद 107678 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। श्री सिंह ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए 20608 मतदान केंद्र और 46580 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। एक लाख सात हजार 678 प्रत्याशियों में से 2करोड़ 93लाख 8हजार 496 मतदाता चुनेगें। प्रथम चरण के लिए नाम वापसी की आखिरी तारीख थी।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक जिला पंचायत की 73 सीटों के लिए 9227 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे भरे वहीं क्षेत्र पंचायत के लिए 89939 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच रविवार को की जाएगी और प्रत्याशी छह अक्टूबर को दोपहर तीन बजे तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।