वृंदा करात के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला भाकपा का प्रतिनिधमंडल

cpi
लखनऊ। नोएडा के गरीबों की बस्तियों में तोडफ़ोड़ समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को सीपीआईएम की पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात के नेतृत्व में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। उनके साथ ग्रामीण विकास कॉलोनी के प्रतिनिधि मंडल लायक हुसैन, वशिष्ठ शर्मा, नफीस अहमद, विनोद यादव, दयाशंकर पाण्डेय, सीपीआईएम उत्तर प्रदेश के सचिव कामरेड हीरालाल यादव, कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा, कामरेड डॉक्टर रूपेश वर्मा भी शामिल थे। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से नोएडा, ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन रमारमन व निजी सचिव पंधारी यादव की उपस्थिति में सौरखा गांव नोएडा में तोडफ़ोड़ का मुद्दा उठाया और नोएडा व ग्रेटर नोएडा में गरीबों की बस्तियों में तोडफ़ोड़ पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। हिंडन किनारे की सभी बस्तियों को नियमित कर नागरिक सुविधायें बहाल करने व झुग्गी निवासियों के आवास के लिए निशुल्क या मामूली कीमत पर आवास उपलब्ध कराये जाने का भी मुद्दा प्रमुखता से रखा।