लखनऊ। यूपी के दादरी में गौ मांस खाने की अफवाह के बाद अखलाक नाम के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर देने के मामले में हर दिन नये-नये खुलासे हो रहे हैं और कही-अनकही बातें सामने आ रही हैं। गौमांस की घटना भी अफवाह का नतीजा है जिसके मामला हत्या तक पहुंच गया और एक व्यक्ति की जान ले ली गयी। नया खुलासा है कि इस हत्या के पीछे आमजनता की सुरक्षा में तैनात होने वाली पुलिस ही है। पुलिस के एक होमगार्ड ने पुरानी दुश्मनी निकाली और अफवाह फैलाकर हत्या करवा दी।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक यूपी होमगार्ड के एक जवान ने इसकी साजिश रची थी। अंग्रेजी अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया कि होमगार्ड ही घटना वाली रात मंदिर पहुंचा था और पुजारी को धमकाकर इस बात का एलान करवाया कि अखलाक का परिवार गौ मांस खाता है। यूपी होमगाड्र्स के इस कॉन्स्टेबल को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार अखलाक और होमगार्ड के बीच कोई पुराना विवाद था।