पंचायत चुनाव: अम्मा बप्पा अपनइ है पर लागै बहू पराई

panchayat_election newसीतापुर। चुनाव का खुमार इन दिनों लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है, हालात यह है कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिये चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार बिजली पानी सड़क, आवास, पेंशन दिलाये जाने के वायदे कर रहे हैं। मालूम पड़ता है कि जिला पंचायतसदस्य नही बल्कि सांसदी का चुनाव लड़ रहे हों। सुबह होते ही घर के दरवाजे पर कार्यकर्ताओं की भीड़ इन कुछ कम अक्ल प्रत्याशियों के लिये किसी स्टार से कम पहचान नही कराती, बस उसी में अंधराए चुनाव लड़इया कुछ भी कहने में परहेज नही रखते। जिला पंचायत के वार्ड संख्या 38 सामान्य सीट होने से चुनावी समर में जाने-अनजाने से लेकर परिचित-अपरिचित सूरमा मैदान में ताल ठोंक रहें है। मतदाताओं को रिझाने और लुभाने की पूरी कोशिशें जारी है, कोई तो विकास के नाम पर वोट मांग रहें है तो कोई जनता की सहानुभूति पाने का दावा करते है। कई उम्मीदवार अपनी-अपनी जाति को एकजाई करने में लगे है, लेकिन ताज किसके सर बँधेगा, यह जनता के हाथ में है, जो सभी की अगवानी करती है। प्रत्याशियों के दावें देखे जाये तो ऐसे भी है, जो इस पद के अधिकार क्षेत्र से भी बाहर है, जैसे: कई उम्मीदवारों ने होर्डिग्स में भी सड़क, बिजली, पानी, आवास, पेंशन आदि बहुत सी जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता से लाने और दिलाने का वादा करते है, यहां से पूर्व जिला पंचायत सदस्य माया सिंह माता बबलू सिंह एक बार फिर चुनाव मैदान में है जो अपने पुराने समय में किये गये कार्यो के बल पर नये विकास कार्यो को कराने का वादा करके जनता के बीच है। उनके पुत्र बबलू सिंह निरन्तर जनता और क्षेत्र से जुड़े रहें है लोगो के सुख-दुख में सदैव तत्पर रहें है इसलिये उन्हें अपेक्षा है कि जनता उन्हें एक बार फिर से अवश्य मौका देगी।
सुशीला यादव सहित चार निर्विरोध निर्वाचित
सिधौली। विकास खण्ड सिधौली में चार प्रत्याशियों ने निर्विरोध चुनाव जीतकर अपनी धमक कायम की है। उसमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुशीला यादव, नपं सिधौली के पूर्व चेयरमैन उमाशंकर मिश्र के अनुज अनिल मिश्र तथा राजीव यादव व उनकी पत्नी श्रीमती कुसुम यादव आदि के नाम है। विधायक मनीष रावत के दाहिने हाथ राजीव यादव व उनकी पत्नी कुसुम यादव को क्रमश: अहमदपुर जट वार्ड नंबर 31 व वार्ड नंबर 36 गंधौली से कुसुम यादव को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुसुम यादव वार्ड नंबर दो रमदाना से निर्विरोध चुनी गई है। यह सत्तारूढ़ पार्टी के भूमि नियोजन विभाग के बोर्ड अध्यक्ष कमलेश यादव की पत्नी है तथा क्षेत्र के ग्राम खजुरिया निवासी है। नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला नरोत्तमनगर दक्षिणी निवासी अनिल मिश्र ने क्षेत्र के वार्ड नंबर 62 अंबरपुर गांव से निर्विरोध निर्वाचित होकर अपनी धमक कायम की है। एक नवंबर के बाद शुरू होने वाली ब्लॉक प्रमुखी की बिसात बिछाने वाने लोगों में इन निर्विरोध प्रत्याशियों का अहम रोल होगा। जानकारों का कहना है कि सुशीला व कुसुम यादव के मध्य आने वाले दिनों में दिलचस्प मुकाबला होगा।