आजम बोले: बीफ परोसने वाले होटलों की ईंट से ईंट बजा देनी चाहिए

azam-khan newलखनऊ। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि मीनू में बीफ का उल्लेख करने वाले फाइव स्टार होटलों की उसी तरह ईंट से ईंट बजा देनी चाहिए, जैसी बाबरी मस्जिद की ईंट से ईंट बजाई गई थी। उन्होंने कहा कि जस्टिस काटजू का बयान सांप्रदायिक शक्तियों के लिए चुनौती है। उनका वक्तव्य बनारस में उस समय आया, जब वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में भाग लेने जा रहे थे, लेकिन धर्म नगरी के इस सेमिनार में उनका विरोध नहीं किया गया, क्योंकि बयान देने वाला कोई मुसलमान नहीं था। प्रेस को जारी बयान में कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि यह हर गोभक्त की जिम्मेदारी है कि किसी भी पांच सितारा होटल के मीनू में बीफ के गोश्त की कीमत न लिखी जाए। गाय का सम्मान कश्मीर से कन्या कुमारी तक होना चाहिए। इसके लिए कानून बनाया जाए और पूरे भारत में गोवध पर पाबंदी लगाई जाए। साथ ही गाय से बने उत्पाद, दवाएं व सभी प्रकार के सामान को तत्काल बाजार से हटा दिया जाए। ऐसा न करने वालों के खिलाफ गोवध के तहत कार्रवाई की जाए।