भारी सीएनजी ने डूबाये 72 लाख

cng-filling-pump

लखनऊ। पिछले काफी दिनों से भारी सीएनजी गैस की सप्लाई होने से सिटी बस का औसत नहीं आ रहा है और सीधे तौर पर उसे लाखों रुपए का नुकसान भी हो रहा है। लाखों रुपए का नुकसान झेल रहे सिटी बस प्रबंधन ने इसकी भरपाई के लिए ग्रीन गैस लिमिटेड प्रबंधन को पत्र लिखा है। सिटी बस प्रबंधन का कहना है कि काफी दिनों से भारी सीएनजी से उसे 72 लाख रुपए का घाटा हुआ है इसके लिए ग्रीन गैस लिमिटेड को अवगत करा दिया गया है। वहीं ग्रीन गैस लिमिटेड भारी गैस की सप्लाई होने की बात से इंकार कर रहा है। जिसके बाद सिटी बस प्रबंधन और ग्रीन गैस लिमिटेड में भुगतान को लेकर पेंच फंसा हुआ है।
भारी सीएनजी की आपूर्ति होने से बसों का औसत न आने पर लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज प्रबंधन ने ग्रीन गैस लिमिटेड को पत्र लिखकर इसकी भरपाई करने को कहा है। सिटी बस एमडी ए रहमान ने बताया कि पिछले काफी दिनों से बसों में भारी सीएनजी आने से औसत खराब आ रहा है जिससे प्रबंधन को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि आए दिन भारी सीएनजी की आपूर्ति की शिकायत आ रही है जिससे बसों का संचालन डगमगा गया है। सही सीएनजी की आपूर्ति होने से जो बस कई फेरे लगा लेती थी वहीं भारी सीएनजी की सप्लाई से बसें बीच रास्ते में ही खड़ी हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि भारी सीएनजी आने से सिटी बस को सीधे तौर पर 72 लाख रुपए का नुकसान हुआ है जिसकी ग्रीन गैस लिमिटेड से भरपाई कराई जाएगी। हालांकि उन्होंने बताया कि ग्रीन गैस लिमिटेड प्रबंधन भारी सीएनजी की सप्लाई होने की बात से इंकार कर रहा है लेकिन सिटी बस प्रबंधन की ओर से जीजीएल को बसों के औसत का साक्ष्य भेजा जा रहा है जिससे सही सीएनजी की सप्लाई और भारी सीएनजी की सप्लाई होने का अंतर निकल आएगा। जिसके बाद हरहाल में जीजीएल को सिटी बस प्रबंधन के घाटे की भरपाई करना ही होगा। रहमान ने बताया कि इससे पहले जब भी सिटी बस प्रबंधन की ओर से सीएनजी के भुगतान में देरी होने पर जीजीएल गैस देने से मना कर देता था जिसके बाद सिटी बस प्रबंधन नकद गैस ले रहा है। ऐसे में अब सिटी बस प्रबंधन का भारी सीएनजी से हुए घाटे का पैसा जीजीएल को हरहाल में देना होगा।