लालू बोले: मंदिर में चमड़ा फिकवाकर भाजपाई करा रहे दंगा

lalu tabelaजहानाबाद। आरजेडी प्रमुख लालू यादव वैसे तो अपने अनोखे अंदाज में विपक्ष पर हमला में बोलेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते है। इन दिनों बिहार में चुनाव को लेकर लालू का अंदाज भी बदल गया है। अब वह सोशल मीडिया पर भी खूब बरस रहें है। लालू प्रसाद यादव की एक बार फिर जुबान फिसली है। अरवल के तेलपा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लालू ने विवादित बयान दिया है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी वाले दारू पिलाकर मंदिर या पंडाल में चमड़ा फेंकवा कर दंगा फैलाएंगे। लालू प्रसाद ने सभा में ऐलान किया कि उनकी सरकार बनी तो पिछड़ों को सरकारी ठेके में 50 फीसद आरक्षण देंगे। मुसलमानों को आगाह करते हुए लालू ने कहा कि आने वाले दिनों में दशहरा व दुर्गा पूजा के कई कार्यक्रम होने वाले हैं। भाजपा के लोगों से सावधान रहना। ये लोग इन कार्यक्रम स्थलों पर विघ्न डालकर आपके खिलाफ लोगों को भड़काएंगे और बदनाम करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लालू प्रसाद ने दलाल बताते हुए कहा कि बिहार में उन्होंने रुपये के बदले टिकट बांटे हैं। कई ऐसे कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया गया, जो लंबे समय से पार्टी के लिए समर्पित थे। इसी के चलते पार्टी के अंदर आक्रोश भी उभर रहा है। लालू ने ट्वीट कर भी भाजपा पर निशाना साधा। लालू ने ट्वीट किया कि बीजेपी जन आधारविहीन, जुझारूहीन, नेतृत्वहीन, अर्थ-हीन, कर्म-हीन, आदर्श-हीन, विवेक-हीन लोगों का झुंड है। बिहार में इनके पास मुख्यमंत्री पद के लिए एक भी चेहरा नहीं है। अगले ट्वीट में लालू ने कहा कि कुत्ते पालने वाले हम गौ-पालकों को न सिखाए। बीजेपी वालों के घर में गाय नहीं कुत्ते बंधे रहते है और घर के बाहर लिखा होता है कुत्तों से सावधान। मेरी गौशाला में हरदम 100-500 गायें रहती हैं।