शाहजहांपुुर। चुनाव में वोट देने से मना करने पर प्रधान ने दलित महिला की पिटाई कर दी। बचाने आए उसके पति को भी हमलावर ने पीट दिया। पीडि़ता की शिकायत पर डीएम ने सीओ तिलहर को जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार थाना तिलहर क्षेत्र के गांव राई खुरदे में रहने वाले सोनपाल धानुक की पत्नी नन्ही देवी ने डीएम को दिए पत्र में बताया कि गांव के प्रधान के इस बार दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। रविवार की सुबह प्रधान उसके घर पर आए और वोट मांगने लगे। नन्हीं ने कहा कि वह इस बाद दूसरे प्रत्याशी को वोट देगी। इससे नाराज प्रधान ने उसकी पिटाई कर दी। बचाने आए उसके पति को भी प्रधान ने पीट दिया। आरोप है कि प्रधान ने जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि अगर उन्हें वोट नहीं दिया तो झोपड़ी में आग देंगे। आरोपी पीडि़ता को धमकी देते हुए चला गया। पीडि़ता की शिकायत पर डीएम ने सीओ तिलहर को जांच कर उचित कार्रवाई के निदेश दिए हैं।