पीएमओ से मोदी के चहेते ऑफिसर की विदाई

pmoनई दिल्ली। पीएमओ में ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर काम कर रहे जावेद अशरफ को अब ओवरसीज पोस्टिंग दी जा रही है। जावेद 2012 से पीएम के ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर काम कर रहे हैं। अशरफ ने पीएमओ की सबसे अहम पोस्टों में से एक संभाली हुई थी और उन्हें मोदी के फेवरेट ब्यूरोक्रेट्स में से एक माना जाता है। विदेश मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेट्री (अमेरिका) के पद पर तैनात विनय क्वात्रा अशरफ की जगह लेंगे। विदेश मंत्रालय में अमेरिका डिविजन में पद संभालने से पहले क्वात्रा 2014 में मोदी के इंटरप्रिटर रह चुके हैं। डीओपीटी के ऑर्डर के मुताबिक जब तक अशरफ को ओवरसीज में औपचारिक पोस्टिंग नहीं हो जाती तब तक क्वात्रा उनके साथ जुड़े रहेंगे। हालांकि अगले कुछ महीनों में भूटान, म्यांमार, सिंगापुर, में एंबेसडर के पद खाली होने जा रहे हैं अशरफ को इन में से कोई एक पद दिया जा सकता है। विदेश सचिव एस.जयशंकर ने विदेश मंत्रालय में बड़ा फेरबदल शुरू कर दिया है। साउथ ब्लॉक और ओवरसीज की अहम जिम्मेदारियों के लिए कई नए चेहरों को चुना गया है।