कीटनाशक घोटाला: पार्टी नेताओं ने कहा, कृषि मंत्री को हटाओ

Tota-Singh-चंडीगढ़। कृषि मंत्री तोता सिंह को चाहे सरकार ने क्लीन चिट दे दी है, लेकिन उन्हें पद से हटाने के लिए सीएम और डिप्टी सीएम पर जहां किसान संगठनों का दबाव बढ़ता जा रहा है, वहीं शिरोमणि अकाली दल के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने भी कृिष मंत्री को हटाने की सलाह दी है। इन नेताओं का कहना है कि किसानों के रोष से बचने के लिए इस समय कृषि मंत्री को पद से हटाना ही बेहतर होगा। हालांकि औपचारिक तौर पर सीएम का यही कहना है कि तोता सिंह से कोई इस्तीफा नहीं लिया जाएगा। कृषि विभाग के पूर्व डायरेक्टर मंगल सिंह के कार्यकाल के दौरान अन्य कामों के लिए हुई खरीद संबंधी फाइलों की भी एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है।
इसके लिए नए डायरेक्टर डॉ. हरदयाल सिंह से फाइलों की जानकारी मांगी गई है। अधिकारी यह जांच भी कर रहे हैं कि पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी द्वारा कृषि विभाग को सात दवाइयों का ब्योरा दिया गया था और बताया गया था कि ये दवाएं सफेद मक्खी को मारने में सक्षम हैं, लेकिन मंगल सिंह ने इस पर ध्यान दिए बिना अपने द्वारा बनाई गई पर्चेज कमेटी द्वारा करोड़ों की दवा खरीद ली गई। जबकि पीएयू द्वारा बताई गई सात दवाओं को बिल्कुल नजरंदाज कर दिया गया।