आजम के यूएनओ खत से यूपी के सीएम नाराज

cm1लखनऊ। यूपी के मंत्री आजम खां की ओर से यूएनओ को लिखी गई चि_ी से मुख्यमंत्री नाराज है। उर्दू की प्रतिभाओं के सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहा है कि देश के अंदर की बात बाहर नहीं जानी चाहिए। बदायूं में इसका खामियाजा देश ने भुगता है। वहां क्या हुआ पूरा देश जानता है। इस मुद्दे को भी यूएनओ लेकर जाया गया था। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यूपी में ये हालात कौन बना रहा है। सभी का मकसद एक ही है कि यूपी में सरकार किसकी बने। यह चि_ी भले ही दादरी को लेकर लिखी गई है, लेकिन इसको लेकर यूपी सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है। इसका खुलासा मुख्यमंत्री आवास पर उर्दू प्रतिभाओं के सम्मान में मुख्यमंत्री और आजम के भाषणों से हुआ है। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को उर्दू प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए किया गया था। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री आजम खां के बयानों को लेकर यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या आजम खां ने मुख्यमंत्री से बात किए बिना ही यूएनओ को चि_ी लिखने का फैसला कर लिया। आजम खां ने इतने बड़े फैसले पर अखिलेश और मुलायम की राय क्यों नहीं ली। यदि यह सच है तो यह समाजवादी पार्टी और यूपी सरकार दोनों के लिए ठीक नहीं है। इससे यह जाहिर होता हो कि नेता अपनी ही पार्टी के मुखिया को विश्वास में लिए बिना ही फैसले कर रहे हैं। करीब साढ़े तीन घंटा चले इस कार्यक्रम में आधे घंटे तक आजम खां खूब बोले। इसके पहले उनके माइक संभालते ही लोग समझ गए थे कि आखिर अब नजारा क्या होने वाला है। वह यूएनओ से लेकर एनडीए पर बरसे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि लोग कबतक उन्हें पाक भेजेंगे। एक बेगुनाह की मौत पर सारे लोग जिंदा हो गए। आज पूरी दुनिया देख रही है कि बाबरी से लेकर दादरी तक क्या हो रहा है। ये कहना कि पाक चलेजाओ बहुत देर हो गया है। 60 साल गुजर गए। लोग हिन्दुस्तान को हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। कानून का रास्ता छोड़ दिया जाएगा तो यह देश के साथ गद्दारी होगी। हिन्दुस्तान को ऐसी हसीना बनाओ जिसकी एक आंख उर्दू और दूसरी हिन्दी हो।