हिन्दी में भी देखने को मिलेगी आईआरसीटीसी की वेबसाइट

irctc
नई दिल्ली। आईआरसीटीसी ने हिंदी भाषी लोगों के लिए अपनी वेबसाइट का हिंदी वर्जन लॉन्च किया है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल भवन में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये इसका उद्घाटन किया। इसी के साथ उन्होंने दो अन्य सुविधाएं भी लांच कीं, जिनमें मोबाइल पर अनारक्षित टिकट का एप तथा ट्रेन में यात्रियों को अगले स्टेशन की सूचना देने वाली एसएमएस अलर्ट प्रणाली शामिल है। वेबसइट में सभी पेज, सूचना, उपयोग के तरीके, दिशानिर्देश, अलर्ट व अपडेट, एरर मेसेज एवं फीडबैक फार्म आदि हिंदी में उपलब्ध हैं। साथ ही, बर्थ की उपलब्धता, टिकट संबंधी विवरण, यात्रा योजना का हिंदी में प्रदर्शन किया गया है। इसमें इलेक्ट्रानिक रिजर्वेशन स्लिप (ईआरएस) तथा रद्दीकरण स्लिप हिंदी में प्रिंट की जाएगी। ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखकर हिंदी में पूछताछ भी कर सकते हैं। क्रिस द्वारा विकसित इस कागज रहित टिकट प्रणाली का मकसद अनारक्षित टिकटों में कागज का उपयोग खत्म कर पर्यावरण को सुधारना है। इसके लिए यूटीएस ऑन मोबाइल नामक एॅप तैयार किया गया है। इसे गूगल प्लेस्टोर या विंडोज स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। फिलहाल यह सुविधा मुंबई में चर्चगेट ये दहानु रोड खंड के 35 स्टेशनों पर लोकल ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध है।