आप का मिशन 2017: सम्मेलनों के जरीये बनेगी रणनीति

aap lko 8 octलखनऊ। आम आदमी पार्टी अवध प्रान्त के अंतर्गत आने वाली सभी विधान सभा कमेटियों का एक सम्मेलन बाराबंकी में 10 अक्टूबर को हो रहा है जिसमे अवध प्रान्त के 21 जिलों की 116 विधान सभा के सभी कार्यकारिणी के सदस्यों का जमावड़ा नगर पालिका परिसर बाराबंकी में होगा । अवध प्रान्त के संयोजक अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रान्त में अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, बाराबंकी, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर, रायबरेली, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, ईटावा, फर्रुखाबाद व सीतापुर जिले के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभाओं की विधान सभा कार्यकारिणी बन गयी है जो कि 20 से 25 सदस्यीय है इन कमेटियों की समीक्षा के साथ इनकी रिपोर्ट के आधार पर पार्टी अपनी भविष्य की राजनैतिक रणनीति तय करेगी। इसके अलावा इन जिलों में ब्लॉक स्तर पर भी ज्यादातर कमेटियां बन चुकी हैं नगरीय क्षेत्रो में वार्ड स्तर पर भी कमेटियों का गठन तेजी से जारी है ।