फर्जी हस्ताक्षर कर पंचायत अधिकारी ने निकाले पांच लाख रूपए

fraud-logoबिजनौर। एक ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर कर उसके खाते से करीब पांच लाख रूपये साफ कर दिए। घटना का पता ग्राम प्रधान को चला तो हड़कम्प मच गया। पीडि़त ने मामले की शिकायत डीएम से करते हुए जांच करा कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। ब्लाक जलीलपुर के ग्राम सभा दत्तियाना निवासी ग्राम प्रधान उदल सिंह पुत्र कान्हा सिंह ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा कि वह अपनी ग्राम पंचायत में प्रधान है। ग्राम समाज का एक खाता पंजाब नेशनल बैंक जलीलपुर शाखा में हैं। उनके प्रधानी से संबंधित मोहर व सभी कागजात ग्राम पंचायत अधिकारी सुबोध कुमार के पास रहते हैं। उन्होंने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि सुबोध कुमार ने उनके सरकारी खाते से फर्जी हस्ताक्षर करके चार लाख 83 हजार 300 रूपये निकाल लिए। उसकी बैंक की पास बुक व चैक बुक पंचायत सचिव के पास रहती थी। ग्राम प्रधान के कई बार कहने के बाद भी आरोपी ने पास बुक उन्हें नहीं दिखाई। इस घोटाले का पता ग्राम प्रधान को तब चला जब वह बैंक पहुंचे। जहंा उसके फर्जी हस्ताक्षर कर लगभग दो माह से पैसे निकाले जा रहे है। अपने साथ हुई इस धोखा धड़ी का पता चलते ही ग्राम प्रधान ने बैंक शाखा प्रबंधक को प्रार्थना पत्र देकर अगले भुगतान पर रोक लगाए जाने की मांग की। साथ ही डीएम से पूरे प्रकरण की जांच करा कर घटना के गुनाहगार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग उठाई है।