सोना- चांदी में उछाल के बाद गिरावट

goldनई दिल्ली। विदेशी बाजारों में आई गिरावट से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए टूटकर 26,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया और चांदी हाजिर 550 रुपए लुढ़ककर 36,700 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लंदन में सोना हाजिर 2.2 डॉलर गिरकर 1143.7 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 0.59 प्रतिशत कमजोर होकर 1141.9 डॉलर प्रति औंस रहा। बाजार विश्लेषकों की माने तो सोने के सबसे बड़े उपभोक्ता देश में से एक चीन के बाजार में एक सप्ताह की छुट्टी के दौरान इसकी कीमतें 30 डॉलर प्रति औंस चढ़ गई थीं जिसके कारण बाजार के खुलने पर निवेशकों की मुनाफावसूली के दबाव में पीली धातु की कीमत में गिरावट देखी गई।