मेट्रो मैन श्रीधरन ने की एलएमआरसी की समीक्षा

lmrcलखनऊ। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रमुख सलाहकार, डॉ ई. श्रीधरन ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना की आज यहां समीक्षा की। उन्होंने परियोजना के अन्तर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। डॉ ई श्रीधरन ने 255 मीटर लम्बे मवैया विशेष स्पैन ब्रिज की भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए विचार-विमर्श किया और स्टेशनों के निर्माण में तेजी लाने पर बल दिया।
इसी प्रकार उन्होंने हाल ही में रोलिंग स्टॉक व सिग्नलिंग सहित सिस्टम टेण्डरों की प्रगति की भी समीक्षा की। श्रीधरन ने ऑपरेशन एवं अनुरक्षण स्कन्ध में स्टाफ-योजना पर भी निर्देश दिए कि सभी कार्य समय से किए जाने चाहिये जिससे प्राथमिक सेक्शन का कार्य सरकार द्वारा निर्धारित समय से पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रेन ऑपरेटर्स, स्टेशन कण्ट्रोलर्स और अनुरक्षण कर्मियों की व्यवस्था समय से की जानी चाहिए जिससे उनको प्रशिक्षित किया जा सके। मेट्रो मैन ने कानपुर में प्रस्तावित मेट्रो रेल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी देखी और उस पर मार्गदर्शन दिया। सायंकाल उन्होंने लखनऊ मेट्रो रेल के कार्यों का भौतिक निरीक्षण भी किया तथा मुख्य सचिव आलोक रंजन से भेंट कर परियोजना की प्रगति से अवगत कराया।