अबकी नवरात्रि में कीजिए महाविद्या की साधना

DurgaMataलखनऊ। शारदीय नवरात्रि इस बार 9 के बजाय 10 दिन की होगी। एक दिन ज्यादा होने से भक्त नवदुर्गा के साथ 10 महाविद्या की साधना भी कर सकेंगे। चित्रा नक्षत्र वैधृति के विशेष योग में घट स्थापना के विशेष योग बने हैं, जो सुख समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि करेंगे। 13 अक्टूबर को घटस्थापना के साथ नवरात्रि प्रारंभ होगी और समापन 22 अक्टूबर को होगा। प्रतिपदा तिथि दो दिन रहेगी। नवमी दशहरा एक ही दिन होगा। ज्योतिषियों के अनुसार घटस्थापना वाले दिन चित्रा नक्षत्र वैधृति योग है। चित्रा नक्षत्र दूसरे दिन सुबह 4.37 बजे तक वैधृति योग रात 11.16 बजे तक रहेगा। चित्रा नक्षत्र वैधृति योग होने पर मध्यान्ह में श्रेष्ठ मुहूर्त में घटस्थापना करनी चाहिए।
ज्योतिषी संजय पांडे के अनुसार नवरात्रि में इस बार तिथियों का भी संयोग है। पहले दिन प्रतिपदा अहोरात्र रहेगी। 14 अक्टूबर को प्रतिपदा सुबह 8.01 बजे तक रहेगी। सभी तिथियां दोपहर तक ही रहेंगी। इसके बाद तिथि बदल जाएगी। द्वितीया सुबह 10.11 बजे, तृतीया दोपहर 12 बजे, चतुर्थी दोपहर 1.23 बजे, पंचमी 2.17 बजे, षष्ठी 2.38 बजे, सप्तमी 2.22 बजे, अष्टमी 1.29 बजे तक रहेगी। इसी प्रकार नवमी सुबह 11.58 बजे तक रहेगी, उसके बाद दशमी लग जाएगी।