गौमांस नहीं, था मटन: फिर भी अखलाक को पहना दिया कफन

akhlak dadriनोएडा। दादरी इलाके में गाय का मांस रखने के आरोप में भीड़ ने जिस मोहम्मद अखलाक नाम के शख्स की हत्या कर दी थी अब इस मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में गौतम बुद्धनगर प्रशासन ने पहले घर में रखे मांस की पशु डॉक्टर से जांच कराई, इसके बाद इसे मथुरा लैब में जांच के लिए भेजा गया। अखलाक के घर मिले मीट की रिपोर्ट में पाया गया कि उसके घर पर गोमांस नहीं मटन रखा था। गौर हो कि 9 दिन पहले करीब 200 लोगों की भीड़ ने अखलाक को घर से बाहर निकालकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। सरताज का छोटा भाई 22 साल का दानिश हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा है जहां वह आईसीयू से बाहर आ गया है और वह परिवार से बातचीत कर पा रहा है। इस घटना के कारण देशभर में आक्रोश है। पुलिस के पहुंचने के बाद भी भीड़ अखलाक और उसके बेटे को जानवरों की तरह पीट रही थी। ये परिवार पिछले 35 सालों से इस गांव में रह रहा था।