सपा के शासनकाल में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं: मिस्त्री

madhusudan mistriइलाहाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का इलाहाबाद में पहला मंडलीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में काफी गहमागहमी का माहौल रहा। अल्पसंख्यक विभाग के सम्मेलन में आए तमाम कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं को अल्पसंख्यकों की अनदेखी के मुद्दे पर ही घेर लिया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी के प्रमुख पदों से अल्पसंख्यकों को दूर रखा जाता है। ऐसे में अल्पसंख्यक पार्टी से कैसे जुड़ेंगे। इस मुद्दे पर काफी शोर शराबा भी हुआ। बड़े नेताओं ने जब आश्वासन दिया कि इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा तो कार्यकर्ता शांत हुए। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपनी मां एवं पत्नी का नहीं हो सका, वह देश का क्या होगा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री ने संप्रदाय की खाई से दूर रहकर देश की तरक्की के बारे में सोचने पर जोर दिया और इस मुद्दे पर भाजपा पर निशाना भी साधा। वहीं पार्टी प्रवक्ता एवं विधायक डा.रीता बहुगुणा जोशी ने एकलाख का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सपा सरकार के शासनकाल में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं।